...

4 views

Maa Ki Chhaya
माँ की छाया:

मां, तेरे चेहरे पर मुस्कान सी छाई होगी जब , तुझे पता चला होगा तुझे मां कहने वाली तेरी बेटी रानी आई होगी।

ना जाने कितने दर्द सहे होंगे , पर सिर्फ मेरी खतीर पूरी दुनिया से लड़ाइयां की होगी तूने ।

बचपन के हर यादों को सम्हाल कर रखा होगा तुमने , ना जाने कितनी राते यूही...