...

1 views

अनमोल प्रिय वस्तु

सवेरे की लाली और शाम का अंधेरा
तुम से ही शुरु तुम पर ही खत्म
चिड़ियों की चहचहाहट और गंगा की आरती
तुम से ही शुरु तुम पर ही खत्म
लोगों के सुकून और लोगों की अशांति तुम से ही शुरु तुम पर ही खत्म
जीवन में सब कुछ पाने की इच्छा
जीवन में सब कुछ हारने का गम
तुम से ही शुरु तुम पर ही खत्म
तुम सा खूबसूरत ना कोई है और ना होगा
अकेले रह कर भी सब के बारे में सोचता है
खुद जलकर सबको उजाला देता है सबके जीवन सूरज से शुरू सूरज पर ही खत्म।
© freedom