...

5 views

काश
काश
काश कभी ऐसा हो जाता,,
कि हर काश को हकीकत मिल जाती।
काश हर दिल की ख्वाहिश को,,
उसकी मन चाही मंजिल मिल जाती।

काश हर इन्सान की जिंदगी में,,
कभी कोई काश ना रहता।
अगर समय रहते सीख लेते दुनियादारी को,,
किसी का भी ख़्वाब,,
ख़्वाब नहीं रहता।

यह काश भी तो एक दर्द हैं,,
एक अनकही सी पीड़ा देता है।
जो मिला नहीं हमें,,
उसका तमाम उम्र मलाल सा रहता है।

काश एक हुनर होता हम में,,
कि हम सामने वाले का दिल भी पढ़ सकते।
काश पहचान होती अच्छी बुरी नियत की,,
हम भी धोखा देने वालों से बच सकते।

काश हर दिल भरा होता प्यार से,,
हर तरफ खुशहाली होती।
काश हर इन्सान में इंसानियत जिंदा रहें
यूं दिन दिहाड़े ना बेटीयों की निलामी होती ।

काश हर इन्सान की तकदीर लिखने का,,
रब ने मां को मौका दिया होता।
फिर मां ने तो हर बच्चे की किस्मत से,,
दुखों वाला हर पन्ना ही फ़ाड़ दिया होता।

काश कोई ऐसा नियम होता,,
के हम किसी की जगह मर सकते।
दिल कहता है कि काश मरने वालों का पता होता,,
जब मन करे जाकर मिल सकते।

पर हकीकत हैं यह जिंदगी की ,,
काश हमेशा काश ही रहता है।
जो पास है वह हकीकत हैं,,
जो पास नहीं वह हमेशा काश में ही रहता है।
© All Rights Reserved