Dard ka sila..
दर्द का सिला
कहते हैं लोग धोखा मिला है हमें,
हमें तो लगता है हमारे कर्मों का सिला मिला है हमें।
भले इतराते रहे कितना भी ज़माने के सामने,
लेकिन दिल तो जानता है मन ही मन,
कितना दर्द मिला है हमें।
हँसी के पर्दों में छुपाए रहे आँसू,
हर मुस्कान के पीछे छिपा था एक कसकता सवाल,
क्यों मिला...
कहते हैं लोग धोखा मिला है हमें,
हमें तो लगता है हमारे कर्मों का सिला मिला है हमें।
भले इतराते रहे कितना भी ज़माने के सामने,
लेकिन दिल तो जानता है मन ही मन,
कितना दर्द मिला है हमें।
हँसी के पर्दों में छुपाए रहे आँसू,
हर मुस्कान के पीछे छिपा था एक कसकता सवाल,
क्यों मिला...