...

29 views

दो चेहरे
जो चल लिया उसे सफ़र कह लिया
जो छोड़ दिया वो हार ,

जो देख लिया वो ताजुरबा कह लिया।
जो ना देखा वो नाकामयाबी कह दी

पा ली तो हैसियत कह दी
जो ना मिला सो नसीब

चू ली तो दिलचस्पी खो दी
जो ना चुआ तो तरप

जो मुस्कुराए तो अहमियत ना मिली
जो मुस्कान नहीं तो तकबुर कह लाई,

जो मुहब्बत की तो आवारा कह दिया
जो बिना मुहब्बत वो जल्लाद।

जो अश्क बहे तो कमजोर हो गए
जो ना बहाए वो कठोर ,

जो दिल बहा कलम से वो नज्म बन गए
जो दिल बहा आँखों से उसे "अश्क" कह गए |
© ---AFNAN SIDDIQUE .