...

9 views

वक्त की कीमत
वक्त की कीमत, अनमोल है ये,
एक बार बिता जाए, फिर नहीं लौटे।

वक्त के साथ चलते रहो, कदम बढ़ाते रहो,
कामयाबी की राह पर, आगे बढ़ते रहो।

किसी के लिए वक्त खो देना,
वास्तव में किसी दरिया में जलना है।

वक्त की ताकत को समझो, उसका साथ निभाओ,
हर क्षण को खोजो, उसे सजाओ और समझो।

जीवन की धुन में वक्त की लहरें बहती हैं,
उनको पकड़ो, उन्हें संभालो, जीत की दिशा में बढ़ो।

वक्त की कीमत, जिंदगी के हर पल में महसूस होती है,
उसे समझो, उसे महसूस करो, और सच्चे दिल से जीतो।
© ©️Simrans