...

4 views

हिंदी से पहचान
पहचान हमारी हिंदी से
देश हमारा हिंदुस्तान
ये न भूलो भारतवासी
ये हमारे राष्ट्र की शान
साहित्य को इसने सजाया
कवि लेखकों की ये जान
स्कूल,विद्यालय में सबसे पहले
इसका सिखाते अक्षर ज्ञान
ये सब भाषाओं की जननी कहलाती
इसी से सभी भाषा का हुआ है जन्म
विभिन्न क्षेत्रों में बोली जाने वाली
ये हमारी राष्ट्र भाषा महान
भावों को समझने वाली
सबसे सरल सबसे सुगम
इसके बिना हो नहीं सकता
हमारे विचारों का आदान प्रदान
पर बड़े दुःख की बात है
आज की पीढ़ी भूल गई
अंग्रेजी को समझे शान
हिंदी न आए तो गर्व से बताते
और अंग्रेजी न बोले तो मुँह छिपाते
ये है कितनी शर्म की बात
14 सितंबर का जब दिन है आता
तो बड़े भाषण दिये हैं जाते
फिर पलट कर कोई न देखे
कितना किया हमने इसका अपमान
विनती मेरी है आप सबसे प्रण करो ये आज महान
कि अब न होने देंगे हिंदी का अपमान
हिंदी दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।


© hemasinha