...

11 views

Love For Country.
कुछ तो बात होगी मेरे देश में, जो आतंकी भी यहां आकर ही दफन होते हैं,
चीर के बहा दें लहू दुश्मन का,इस कदर यहां के जवान सरफरोशी होते हैं।
थर थर तीनों लोक कापते थे जिनकी ललकारो पर,
स्वर्ग नाचता था रण में जिनकी पवित्र तलवारों पर,
हम हैं उन वीरों की संतान, जो दीये जलाते अंधियारो पर।
कुछ तो बात होगी मेरे देश में।

इस देश के वीर जवानों पर
नशा देश का यूँ छाया है
भारत मां भी गर्व से कहती हैं, मेरे दुश्मनो से लडऩे,
मेरा एक और बेटा आया है।
जल रहे हैं घरों में दीये, चमकती हुई शाम है,
उदास है उस घर का दीया, सरहद पर जिसका जवान है।
कुछ तो बात होगी मेरे देश में।

जाकर पूछो उस पिता के दिल से
कि देश प्रेम क्या होता है?
अरे बेटा सरहद पर भेजकर जिसका
सर फक्र से ऊंचा होता है।

गर्वित हूँ इस देश पर
इस देश की नारी कहती है
ये भारत मां हैं मेरी
यहां नजर उठाकर तो देख
दुर्गा, काली तू देखेगा धरती पर
परदे के पीछे भले ही औरत रहती है।

ना आरजू हो जन्नत की, ना ही कोई अरमान हो,
बस तमन्ना है मेरे दिल की, अगर जन्म लूँ,
तो जन्मभूमि हिन्दुस्तान हो।
मरना चाहूँ मैं अपने देश की खातिर,
तिरंगा ही मेरा जहान हो।

Jay Hind Jay Bharat!🇮🇳❤️

―Bhoomi.