...

20 views

जिंदगी जीते देखते है....😐
जब भी किसी को किसी के कमी के साथ देखते है
तो मन में उनके लिए तरस और ना ही दया देखते है

हम तो उनके साहस जज्बे और दिल्लगी देखते है
वो इतनी कमियों के बावजूद खुद को जीते देखते है

और वो सिर्फ जीते नहीं बल्कि खुल के जीते देखते है
आज हम बताते है हम कैसे कैसे लोगो को देखते है

एक किशोर को व्हीलचेयर से स्कूल जाते देखते है
पर चेहरे पे शिकन कोई अफसोस भी नही देखते है

पिता को ज़िम्मेदारियों के बोझ को खींचते देखते है
उनके हाथ पैर को पूरे सहन से बाहर कांपते देखते है

एक स्त्री को टोकरियों में फलों को बेचते देखते हैं
बैठी उस मासूम की...