...

1 views

कभी नही चाहा...
ज़िंदगी में मैने कभी नही चाहा
मेरे सपने किसी के लिए परेशानी बने ।
मैने कभी नही चाहा
मेरा प्रेम किसी के लिए बंधन बने।
मैने कभी किसी को जाते हुए रोका नही,
ना ही किसी के साथ की कभी
कोई उम्मीद की
मैने कभी नही चाहा कोई मेरा दर्द बाटे,
या कोई मेरी खुशियों में खुश हो
हा अगर कोई साथ दे,तो साथ चल देता हू
पर चाहा कभी नही।
बस इन सब में खुद को जबरदस्ती ढूंढ लिया
पर शायद सबने मुझे खो दिया।...✍
jaswinder chahal
27/5/2024

© All Rights Reserved