...

4 views

long distance wali frendship
क्या तुम्हे याद है जब हम मिला करते थे
अपनी अनकही कही सी बातो को घंटो तक कहा करते थे
क्या तुम्हे याद है जब हम अपनी बेतुकी सी बातो पर भी हम कितना लड़ा करते थे
अब तो जैसे सन्नाटा सा छाया है
मिलने का हमारा कोई भी प्लान महीनो से कामयाब नही हो पाया है
अब तो सिर्फ यादों से काम चलाना पड़ता है,,उस वक्त की तस्वीरों से ही मन बहलाना पड़ता है
हां वो तस्वीरें अभी भी मै संभाल कर रखती हूं उन्हें देखकर बेवजह ही मुस्कुराती हूं
ये long distance वाली friendship भी कमाल है हमारे तुम्हारे बीच सिर्फ एक फोन कॉल है
पर मिलेंगे तुमसे जल्द ही ये वादा रहा तब तक दिल के कोने में एक हिस्सा बचाकर रखना हमारा।।
~आंचल अग्रहरी



© All Rights Reserved