...

2 views

कृष्ण की महिमा
जब कृष्ण कहतें हैं कि मैं ही समस्त ब्रह्मांड का स्वामी हूँ, सत्य भी मैं हूँ, समस्त देवों का स्वामी भी मैं ही हूँ, देवों का देव भी मैं ही हूँ, तो लोग एक प्रश्न खड़ा कर देते हैं कि क्या कृष्ण अहंकारी नहीं हैं? यहाँ हमें एक बात बड़े ध्यान से समझ लेनी चाहिए कि - अहंकार है क्या? अहंकार वह है जो आप समझते हैं कि आप हैं लेकिन वह आप नहीं हैं,वह केवल आपकी सोच है लेकिन सत्य नहीं है, सत्य कुछ और है, अहंकार वह है खुद को वो मान लेना जो सच में नहीं हैं, अहंकार झूठी और नक़ली चीजों का होता है, सत्य का कोई अहंकार नहीं होता- ना सत्य की कोई जाति होती है, कृष्ण जब कहते हैं कि समस्त संसार का स्वामी मैं हूँ, समस्त देवों का देव मैं हूँ तो सत्य ही तो कहते हैं, इसमें जरा भी संदेह नहीं, सत्यता का कोई अहंकार थोड़े होता है, सारे देव कह रहें हैं - कृष्ण ही पूर्ण ब्रह्म हैं, कृष्ण ही देवों के देव नारायण हैं । तो यह अहंकार कैसे हुआ? ये सत्य ही तो है ।
© 🌍Mr Strength