...

4 views

पिरो के आसुओ के मोती
पिरो के आसुओ के मोती,
दिल का पैगाम आया है,
लौट आओगे अगर फिर,
बिछड़े का फिर सलाम आया है,
पिरो के आसुओ के मोती,
दिल का पैगाम आया है,
वक़्त बीतने पे कहा कोई काम आया है,
अश्रु के धारो से लिपट के पैगाम आया है,
सिमटी हुई यादो का फरमान आया है,
पिरो के आसुओ के मोती,
दिल का पैगाम आया है।
© Ambuj Pathak