...

6 views

सपने और हकीकत
सुना है सपनों की दुनिया बड़ी हसीन है,
वहाँ सब अपनी मर्जी का होता है,
कौन सा दर्द कौन सी ख़ुशी ,
सबकी वजह आपका अपना मन होता है,
कोई तुम्हारा दिल नहीं तोड़ता,
काई तुम्हें अकेला नहीं छोड़ता,
तुम एक बार के लिए सब भूल जाते हो,
क्या है हकीकत की दुनिया वो तुमसे क्या चाहती है
सब सोचना छोड़ देते हो,
लेकिन फिर एक ही पल में वो ख़्वाब टूट जाता है,
कोई आकर आपको इस बात का एहसास दिलाता है,
जिंदगी की हकीकत से भाग कर कही जा नहीं सकते,
कही न कही तुम भी इस बात को मान लेते हो,
एक बार फिर इस जिंदगी को जीने की ठान लेते हो...
© Diary_of_feelings