...

2 views

Partition Meet..British India
बैठक चली काफी लंबी चली
हर एक चीज कि बात होने आई
कौनसी जगह कहां कहां किसको
संपूर्ण रूप से मुद्दों की गर्मी लाई।।

एक तरफ मुस्लिम लीग से जिन्ना।
वहीं दूसरी ओर सरदार पटेल शांत
मीटिंग का निर्णय दो देशों का विभाजन
कैसे ओर कब किसका हो प्रांत

जिन्ना ने कहां अपनी करेंसी दे दो
गांधी के अनशन से देनी ही पड़ी।।
75 करोड़ उस समय का पैसा
आज कीमत कई गुना है बढ़ी

जिन्ना फिर भी थे बहुत चालाक।।
नोट करेंसी मशीन भी तुम ही दो
ओर अपनी इंटेलीजेंस एजेंसी का पार्ट
उसमे भी हमारा काम पूरा करो

सरदार पटेल ऐसे ही नहीं मानते
हर तरह से ना देने का निर्णय लिया
माउंटबेटन भी वहीं बैठे रहे थे देख
अब उन्होंने भी कुछ देने का काम किया

मेरी दो कार..एक सोने ओर चांदी की
दोनों देश को एक एक दी जाएगी
जिन्ना ने कहा सोने की कार तो मेरी
पटेल ने कहा यह टॉस से देखी जाएगी

पटेल जी ने टॉस जीता हो गई बात
अब आया गांधी का एक ओर पंगा
पूरी रकम जिन्ना को तुरंत तुम दो
20 + 55 करोड़ का मत करो दंगा

पटेल सब कुछ समझ ही चुके थे
तुरंत ना में बोली गांधी को बार बार
अगर पूरा पैसा दे दिया हमने इन्हे
तो यह उसी पैसे से हमी पर करेंगे वार