अलविदा
जा रहा हूं सीमा पर
नई नवेली सीमा को छोड़कर
मातृभूमि को बचाने
सारे बंधन तोड़कर
पता नही लौटूंगा भी
तुम राह मेरी तकना
गर मैं कफ़न में लिपटा आऊं
फख्र बहुत करना
माना चूड़ियां तेरी रंग बिरंगी है
हिना की लाली सुर्ख दिख रही है
जवान दिलों में नई नई सी लहर चल...
नई नवेली सीमा को छोड़कर
मातृभूमि को बचाने
सारे बंधन तोड़कर
पता नही लौटूंगा भी
तुम राह मेरी तकना
गर मैं कफ़न में लिपटा आऊं
फख्र बहुत करना
माना चूड़ियां तेरी रंग बिरंगी है
हिना की लाली सुर्ख दिख रही है
जवान दिलों में नई नई सी लहर चल...