जुखाम
जुखाम लगता एक साधारण सी बीमारी है। लेकिन अगर कुछ असावधानी हो जाएं तो ये जान संकट में डाल सकता है।
दोस्तो कुछ दिन पहले मुझे साधारण जुकाम हो गया। और मैने सोचा कुछ हल्का खाना खाएं। मेरे गले में भी दर्द था।
लेकिन कुछ ऐसा हुआ की बाद में डॉक्टर के पास पहुंचने तक तो मैं जुखाम और गले दर्द की दवा भी भूल गई।
तो हुए यूं की मैने खाने में सुबह दूध में पोहे की खीर बनाई और खा गई। इसके बाद पूरा दिन कुछ नहीं खाया और धूप में लिखने का काम करती रही। शाम से जरा पहले एक जलेबी खा ली जो ममी लाए थे और थोड़ी ब्रेड खा ली।
दोस्तो शाम होने लगी और मुझे सर दर्द होने लगा। सर दर्द यूं बढ़ा की सारा काम छोड़ कर बिस्तर बनाया फटाफट और लेट गई। मगर कुछ ही सेकंड में सर दर्द से फटने लगा।
फिर दर्द में आवाज भी ना निकाल रही थी। जैसे तैसे ममी को बुलाया। ममी भी सर दवाने लगे।...
दोस्तो कुछ दिन पहले मुझे साधारण जुकाम हो गया। और मैने सोचा कुछ हल्का खाना खाएं। मेरे गले में भी दर्द था।
लेकिन कुछ ऐसा हुआ की बाद में डॉक्टर के पास पहुंचने तक तो मैं जुखाम और गले दर्द की दवा भी भूल गई।
तो हुए यूं की मैने खाने में सुबह दूध में पोहे की खीर बनाई और खा गई। इसके बाद पूरा दिन कुछ नहीं खाया और धूप में लिखने का काम करती रही। शाम से जरा पहले एक जलेबी खा ली जो ममी लाए थे और थोड़ी ब्रेड खा ली।
दोस्तो शाम होने लगी और मुझे सर दर्द होने लगा। सर दर्द यूं बढ़ा की सारा काम छोड़ कर बिस्तर बनाया फटाफट और लेट गई। मगर कुछ ही सेकंड में सर दर्द से फटने लगा।
फिर दर्द में आवाज भी ना निकाल रही थी। जैसे तैसे ममी को बुलाया। ममी भी सर दवाने लगे।...