...

2 views

आँधियो की मार
आज
मैं. अचानक.
सहम गया
अपने उजड़े हुए.
उस मकान को देख कर
जो गिर गया था आँधियो की.
मार से
कदाचित प्रभु को मेरा रत्ती भर भी ख्याल नहीं
आया कि इस घर को
बनाने मे तिनका तिनका जोड़ कर
बड़ी मेहनत से
खड़ा किया था
मैंने इसे