...

8 views

एक ही लंबी रात है
सोचो तो
एक रात की ही बात है
फ़िर तो सवेरे से ही मुलाक़ात है
अमावस भी एक दिन का ही होता
चाहे वो कितनी ही लंबी रात है
बरिशे भी एक मोर पर आकर
थम सी जाती है
बादल भी हट जाते हैं
जब आती सूरज को किरनो की बात है
तो बताओ कामयाबी कहा जाएगी
जब अमावस की एक ही रात है
बारिश भी कुछ पल की बात है
बादल इससे भी हट जायेंगे
बस सूरज के निकले
तक कि ही ये रात है
© sandhya