...

3 views

जिंदगी
सिर्फ बाते ना करना
उसे मेहसूस करना
वो रोया तो
कसके गले लगा लेना
गर संवाद में हँस पडे
तो तुम भी मुस्कुराना
बडी खुशिया दे न शको पर
छोटी छोटी बातो का
ख्याल रखना
कभी कभी "तुम ठीक हो"
पूछ लेना
जिसने अपनी पूरी जिंदगी दे दी
उसकी तन्खा गिनते मत बैठना
कुछ पसंदीदा कभी कभी ले जाना
बोलकर नहीं
उसके हाथ लेकर हाथों में
प्यार का एहसास कराना।।

सौम्यसृष्टि


© Somyashrusti