...

3 views

ज़िंदगी की कहानी
असफलता में व्यक्ति को चाहने वाले न के बराबर मिलेंगे, क्योंकि असफलता में व्यक्ति अकेला होता है, उसके पास देने को कुछ होता नहीं है, लोग बचते हैं ऐसे व्यक्ति से जिसके पास कुछ न हो, क्योंकि लोगों को लेने की आदत है, भिखारी हैं लोग, माँगने की आदत है लोगों की, बस कहीं न कहीं से कुछ मिल जाये इसी सोच में जीते हैं, तो जो व्यक्ति असफल है उससे उनकी बन नहीं पाती है, और जैसे ही व्यक्ति सफल हुआ तो वे ही लोग आकर मित्रता दिखाते हैं, पास आकर फोटो लेते हैं, और दूसरों को दिखाते हैं कि देखो ये व्यक्ति मेरा जानकार है, मेरा नजदीकी है। क्योंकि ये व्यक्ति अब देने के लायक़ बन गया, जहाँ कुछ मिले वहाँ लोग पहुँच जाते हैं। आदमी बड़ी चालाक कौम है।
© 🌍Mr Strength