...

33 views

प्यार था क्या?
क्या बिछड़ना जरूरी था?
मुझसे मेरा प्यार चीन लेना
जरूरी था?
मेरी चांद को चुराकर
इन सितारों के बीच छोड़ जाना
जरूरी था क्या?

नाकाम कोशिसो के बाद भी
तुम्हारे दिल में रखे हुए हमारे,
प्यार को जिंदा ना कर पाना
मेरी हार थी क्या?

कहते हो दुनिया इतनी
आसानी से जीती नही जा सकती
और खुद ही खुद को हराना
जरूरी था क्या?

चलो तुम्हारे मेरे लिए जो
जज्बाते थे उसे इश्क नहीं
कहते!
मगर आंखों से झूठे प्यार...