...

4 views

बचपन बुला रहा है
पलटे जब जीवन के पन्ने तो लगा
हर मोड़ पर कोई बुला रहा है
जब शुरू के पन्ने खोले तो लगा
हमें बचपन बुला रहा है
कोई उड़ती तितलियों को बुला रहा है
तो कोई ऊँगली पकड़ चलना सिखा रहा है
धुंधली सी याद है कोई बिस्कुट खिला रहा है
तो कोई साथ दौडकर साइकिल चलाना सीखा रहा है
स्कूल की यादों के पन्ने पलटे तो लगा
बचपन के साथियों का साथ बुला रहा है
कही स्कूल जाने का रास्ता बुला रहा है
तो कही रेत के ढेरों पर खेला खेल याद आ रहा है
कहीं स्कूल टीचर का उठा हाथ याद आ रहा है
तो कहीं लौटते भाई का साथ बुला रहा है
बढ़ते बचपन के पन्ने पलटे तो लगा
कहीं पेड़ों पर चढ़े साथी का फेका आम याद आ रहा है
तो कहीं क्रिकेट व हॉकी का मैदान याद आ रहा है
कहीं साइकिल दौड़ में आगे भागे साथी का नाम याद आ रहा है
तो कहीं कैंटीन में अंत्याक्षरी का दौर याद आ रहा है
यादों के आगे के पन्ने पलटे तो लगा
बैडमिंटन और गेंद तड़ी का खेल याद आ रहा है.
तो कहीं उड़ाई पतंगों का रंग याद आ रहा है
कहीं स्कूल ड्रिल और पी टी का गुंजन बुला रहा है
तो कहीं स्कूल बिल्डिंग और परिसर याद आ रहा है.
जीवन के कुछ और पन्ने पलटे तो लगा
ऐसे सुखद पल लौटे न लौटे, पर बचपन बुला रहा है

#WritcoQuote #writco #Love&love #writcoapp #writer #Love&love #inspirational @AtulPurohit @Writco @anadi59 @Nahid2002 @VickySalunkhe @indu7501 @Kari2031 @Niruuoneness98 @Simr8478 @anvi..

© writer:- farhan Haseeb