...

13 views

प्रेम प्रेम और केवल अद्वितीय प्रेम
तुम्हें जानती नही फिर भी
तुझसे बेइंतहा मोहोब्बत हैं जाना
तुम मेरी रूह का हिस्सा
मेरे प्रेम की तृप्ति हो जाना

तेरे लिए कई सपने सज़ा रखे हैं मैने
RE दिलाने पैसे अभी से जोड़ रखे हैं मैने
अपने हाथों से बनाया है तेरे लिए card मैंने
बस तेरा नाम लिखना बाकी रखा है मैंने

हसरते हमारी बेइंतहा मोहब्बत पाने की
तुम डूबे रहो मुझमे मुझसे तेरे दिन रात हो
soul वाला connection हो तेरा मेरा
मैं ना दिखूं तो मन न लगे तेरा😘

तुम्हें मोहोब्बत देने मैं आई हुँ
मंगल से धरती पर
प्रेम को प्रेम से जीतना प्रेम में ही डूबना
बस प्रेम ही मेरे जीवन का मोक्ष हैं

unconditional love is soulful

© pari