...

19 views

बहुत फर्क
सबकी दुनिया और सबकी जान बन गयी है
यह स्मार्ट फोन आजकल तो किसी का नंबर याद रखने की जरूरत ही नहीं है सबके नंबर फोन में है और एक पहले का ज़माना था जब लैंडलाइन था और हमें सबके फोन नंबर याद रखने पड़ते थे क्योंकि उनका नंबर घुमाने के बाद ही बात हो पाती थी
आजकल के ज़माने में तो अगर किसी को कुछ खास बात बतानी हो तो एक मेसेज भेज देते है और एक पहले का ज़माना था कुछ खास बात बताने के लिए भी हम चिट्ठी में लिखकर भेज देते थे और चिट्ठी के आने का बड़े बेसब्री से इंतज़ार करते थे
आजकल के ज़माने में बच्चे फोन में खेल खेलते है और एक पहले का ज़माना था जब बच्चे बाहर अपने दोस्तों के साथ खेलते थे
आजकल के ज़माने में परिवार एक साथ खाना खाने के लिए बैठता जरूर है पर साथ नहीं होते क्योंकि सब अपने अपने में ही व्यस्त होते है
और पहले का ज़माना था पूरा परिवार एक साथ बैठकर खाना खाते थे बल्कि एक दूसरे को हाथ से भी खिलाते थे
सच में बहुत फर्क है.........
© Jeyaa1207