...

12 views

तैयार
ढलती रही शाम
बहेती रही रात
फिर एक नई सुबह हुई
धडी टीक टीक करती रही
समय बीतता गीया
तकिया भीगता गया
आँसु किसी ने नहीं देखे
चहेरा हसता गया
सब आये,सब चले भी गये
एक तुम्हारा मौसम
जो पलभर आया
चला भी गया
में वही बैठा रहा
तुम्हें निहारता हुआ
पर,पुकारा नहीं
नहीं पुकारुगा
उसके फैसले का
मूजे भी इंतजार है
मन अब तैयार है।।

सौम्यसृष्टि
© Somyashrusti