...

50 views

उनकी खुशबू ही कुछ ऐसी थी
उनकी खुशबू ही कुछ ऐसी थी,
जैसे खुशबू से भरी हुई थी हवा।

उनकी आँखों में छुपी राज़ी चाहत,
दिल को छू लेने वाली थी बातें।

मुस्कान में छुपी थी वो कहानी,
सजीव कर देती थी जीवन की राहें।

उनके होंठों पर भोलेपन का जादू था,
मेरा दिल लुटा वो मीठे वादे।

उनकी ख्वाहिशों की उड़ान थी मेरे दिल में,
जैसे खुशियों की बहारें हों खिली।

क्या कहूँ उनके बारे में, वो ही मेरी मोहब्बत थी,
जिसने बदल दी मेरी दुनिया की रेत।

उनकी यादों में खोयी रहती हूँ मैं,
क्योंकि उनकी खुशबू ही कुछ ऐसी थी।

© Simrans