...

14 views

papa
कहाँ गए आप बोलो ना..
कुछ पता ठिकाना बोलो ना..

एक बार तो वापस आ जाओ,
सबको गले से लगा जाओ।

कहाँ छुपाऊँ मैं सबके गम,
बढ़ते जाते ना होते कम।

आपके जाने से दिल का दर्द गहरा है,
हर तरफ बस आपका चेहरा है।

मैं कैसे आपको भूलूंगी,
मैं पापा किसको बोलूँगी।