...

15 views

एक तरफा ईश्क
ईज़हार नहीं हो पाता मुझसे मगर,
ईश्क अभी भी करता हूँ ।
पता नहीं तुम नसीब में हो या नहीं,
पर इन्तजार फिर भी मै करता हूँ ।
मैं नहीं जानता क्यो मै इतना प्यार तुमसे करता हूँ
मगर रोज तुम्हें याद कर यादो में मरता हूँ
पता नहीं तुम नसीब में हो या नहीं,
पर इन्तजार फिर भी मै करता हूँ ।
© Gaurav Markande