...

3 views

मेरी कलम, तुम्हारी यादें और ये बारिश
मेरी कलम जब भी तुम्हारा नाम लिखती है,
हर अक्षर में दर्द छलकता है।

बारिश की हर बूंद में तुम्हारी यादें गूंजती हैं,
दिल को भिगो देती हैं।

तुम्हारे बिना ये बारिश अधूरी लगती है,
जैसे दिल की धड़कनें सूनी हैं।

तुम्हारी यादें जब आती हैं,
ये बारिश और गहरी हो जाती है।

मेरी कलम, तुम्हारी यादें और ये बारिश,
सब मिलकर एक दर्द भरी कहानी कहते

© नि:शब्द