...

4 views

जय हिंद।।
मेरा भारत मेरी जान है
लहराता तिरंगा शान है
मेरा भारत मेरी जान है

पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण
काल खंड और पल छीन
धरकता है मेरे दिल में ये
इसकी खुशबू है सांसों में
भाषा बोली में फर्क बहुत
समरसता है विश्वासों में
दुनिया को दिया सबसे पहले
हमने ही शून्य का ज्ञान है
मेरा भारत मेरी जान है
लहराता तिरंगा शान है

नदियां को माता कहते है
पर्वत पर ईश्वर रहते हैं
जंगल जंगल एक मंगल है
जीवों की पूजा करते है
हमने भेजा है हाल ही में
चंद्र सूरज का यान है
उन्नत मेरा विज्ञान है
मेरा भारत मेरी जान है
लहराता तिरंगा शान है

ऋषि मुनियों का ये देश मेरा
मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा डेरा
हरी नाम की माला जपते हैं
हर दिल में ईश्वर बसते हैं
मानवता धर्म आधार एक
सबधर्म समभाव सार एक
सभ्यता संस्कृति का जहान है
मेरा भारत मेरी जान है
लहराता तिरंगा शान है

अमर शहीदों की कुरबानी
जाया ना जाने देंगे
सींचेंगे लहू से अपने हम
सब से आगे इसे ले जायेंगे
दिखलाया है दिखलाएंगे
मेरा भारत कितना महान है
मेरा भारत मेरी जान है
लहराता तिरंगा शान है
।।।अभय।।।