...

6 views

कल हो ना हो
ज़िन्दगी में अपनी गलतियों को एक मौका दे कर तो देखो,
क्या पता कल हो ना हो।
आज ही अपने किए का पश्चाताप करके तो देखो,
क्या पता कल हो ना हो।
जिसका इंतजार करके तुम आज पछता रहे हो उसे भूल कर खुद को देखो,
क्यूंकि क्या पता कल हो ना हो।
अपनी गलतियों के लिए आज ही माफी मांग कर तो देखो ,
क्या पता कल हो ना हो।
दुनिया जितनी बड़ी है उतनी ही गोल भी
कभी आंसू बहाकर भी देख लो ,
क्या पता कल हो ना हो।
सबको मौका नहीं मिलता पर जो भी मौका मिले उसे आज़मा कर तो देखो,
क्या पता कल हो ना हो।
अपने दिल के गुब्बार को निकाल ही दो ,
मन हल्का कर लो ,
क्या पता कल हो ना हो।

© pen_things

#hindipoem #healme #innervoice #golaugh #zindagi #risk #tears #blossom #kalhonaho #guilt