...

15 views

ग़ज़ल
भटकते रहे हम इधर से उधर ।
समझ में न आई तेरी रहगुज़र ।

खड़ा इक दोराहे पे सोचूं यही,
यहां से भला अब मैं जाऊं किधर ।

डरी सहमी कलियां किसे क्या कहें,
लगे क्यों उन्हें बागबां से ही डर ।

बहारें भी लगता हैं गिरवीं कहीं,
कि अब फल रहे हैं चुनिंदा शज़र।

अंधेरे उजालों पे हावी हुए,
नहीं दूर तक है उम्मीद ए सहर ।

© इन्दु