...

13 views

True Meaning Of Friendship (Dosti)
कभी तुम्हारा मज़ाक उड़ाए, कभी तुम्हें हँसाये
हर बात खुल के जिसके साथ बाँट सको,
ग़म में भी उसके लिए दिखावे की नहीं, दिल की ख़ुशी छाँट सको
दिल में कोई बात चुभी है, ये उसे बताने की ज़रूरत ना पड़े
टूट चुका हुँ मैं मुझे गले से लगा ले, ये कहने की भी ज़रूरत ना पड़े
तेरे समझाने पर, वो समझने की पूरी कोशिश करे
हर बार तेरे साथ खड़ा हो चाहे तू सौ बार कहे, मुझे फर्क नहीं पड़ता तू जीये चाहे मरे
ख़ुशी के हैं या ग़म के, बिना कहे वो तेरे आँसू पहचान जाए
खुद को बदलने की ज़रूरत नहीं, तू जैसा है
वैसे ही तुझे अपनाये
दोस्ती में ना औकात होती है ना जात होती है,
बस खट्ठी मीठी यादों से भरी मुलाक़ात होती है
छोटी मोटी हार जीत तो है दोस्ती की खासियत,
लफ़्ज़ों की लड़ाई में कभी ना आये हैसियत
यारी सच्ची हो तो बात बात पे अहसान जताया नहीं करते,
मस्ती मज़ाक में एक दूसरे की टांग खींचना गलत नहीं,
मगर टूटा हो जब दिल यार का, तो जानबूझ कर उसे सताया नहीं करते
उसके रहते हुए भी तेरी जेब खाली है, इस बात का कभी तुझे अहसास ना हो
रोज़ मिले चाहे वो हज़ारों से, तुझसे बढ़ कर उसके लिए कोई ख़ास ना हो
तेरी हाँ में हाँ वो चाहे ना मिलाए, अपनी ख़ुशी के लिए वो कभी तुझे ना रुलाये
ज़िक्र किये बिना तेरे दिल की, हर बात समझ जाए
चेहरा पढ़ कर ही, वो तेरे हालात समझ जाए
ज़िन्दगी के किसी मोड़ पर, मिले यार मुझे भी ऐसा
जिसे गले लगा कर कह सकूँ, यारा कोई नहीं तेरे जैसा
चाहे खो जाऊँ मैं लाखों की भीड़ में, मेरी हर बात में तेरा इज़हार रहेगा
जल्दी तो है तुझे पाने की, फिर भी,अगर देर से मिला तू
तब भी कोई गिला नहीं,मुझे आखिरी दम तक तेरा इंतज़ार रहेगा

Waiting for you🤗





© #life_a_riddle