...

5 views

मईया भवानी आई रे
मईया भवानी आई रे
देखो मईया
पर्वतों की रानी आई रे मईया
देखों रुके नहीं पाँव
झूमें नाचे सारा गाँव
ये तो ओढ़े चुनरिया लाल आई रे देखो मईया
मईया भवानी ...

सारा जग माँ इक बंजारा
सबकी मंज़िल तेरा द्वारा
ये तो बनके कात्यायनी आई रे मईया
मईया भवानी आई रे
विपदा पड़ी तो हमने पुकारा
आजा मां दे दे सहारा
तेरे सिवाय मईया कौन हमारा
ये तो शेर पे सवार होके आई रे देखो मईया
मईया भवानी आई रे देखो मईया

तेरी माँ हर बात निराली
तुझे पूजे दुनिया सारी
लौंग ईलायची तुझको चढावें
गजा नारियल में माँ तू बिराजै
हलवा छोले का भोग चढ़ाए आई रे मईया
मईया भवानी आई रे

ढोल बाजे ढोल बाजे
ढोल बाजे रे
मईया मेरी नटखट
बातें करें झटपट
जो सोचे मन में है जो वो बोल
देगी दर्श मईया झटपट
सारे काज होंगे तेरे झटपट
तो बाजे रे बाजे
ढ़ोल बाजे ढ़ोल बाजे
तो ढम ढम बाजे ढ़ोल

मईया भवानी आई रे मईया
देखो पर्वतों की रानी आई रे मईया

#भजन #यकहिन्दी #यकदीदी

Read my thoughts on @YourQuoteApp #yourquote #quote #stories
© Manju Pandey Choubey