...

1 views

इश्क सभी को जीना सीखा देता है,
आखों की गहराई में तेरी

खो जाना चाहता हूँ

आज तुझे बाँहों में लेकर

सो जाना चाहता हूँ

तोड़ कर हदे मैं आज सारी

अपना तुझे बना लेना चाहता हूँ


खींच लेती है, मुझे उसकी ? मोहब्बत।

वरना हम बहुत बार मिले है, आखरी बार उनसे


तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊँ,

तेरी साँसो से मिलकर तेरी खुश्बू बन जाऊँ,

फासले ना रहें कोई तेरे मेरे दरमिआँ,

मैं…मैं ना रहूँ, बस तू ही तू बन जाऊँ


तुम्हें चाहूं अंदाज़ बदल बदल कर

मेरी ज़िन्दगी का इकलौता इश्क़ हो तुम


तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं..

तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है

ऐ दिल तू धड़कना बंद कर, जब जब तू धड़कता है तब तब उनकी याद आती है, वो तू खुश है अपनी दुनिया में, जान तो पल पल हमारी जाती है


वह जवाब मांगती है, कि

मुझे भूल तो नहीं जाओगे।

जवाब मैं क्या दूं?

जब सवाल ही पैदा नहीं होता

ज़िन्दगी में किसी का साथ काफी है,

हाथों में किसी का हाथ काफी है,

दूर हो या...