...

5 views

वो दुआ क्या वो बंदगी ही क्या
वो दुआ क्या वो बंदगी ही क्या
तू नहीं हो तो ज़िंदगी ही क्या

वो परिंदा जो उड़ गया घर से
अब कि पिंजरा कि दस्तगी ही क्या

रात भर अश्क जब रहे बिस्तर
हम को अब कोई तिश्नगी ही क्या

सब वज़ीफ़े तो पढ़ दिए मैंने
बारगी और जुमलगी ही क्या

मार ही दे खुदा तू अब हम को
उस के बिन जी वो ज़िंदगी ही क्या
© Lekhak Suyash

#lekhaksuyash