...

1 views

Goonj☀️
शृस्टी के शुरुआत से
अंतहीन के अंत तक
इक गूँज है जो इतनी स्थिर है
कि मानो शून्य हो
और इस शून्य की शक्ति का एहसास
हर ऐक सांस दिलाती है
इस गूँज में जो शोर है
वो सुनाई नहीं पडता
पर सूर्य का प्रकाश बनकर
दिखाई जरूर देता है
विचित्त्र सा कुछ तो है ,
कुछ तो है विचित्र सा जो ये
समझने नहीं देता कि हम समझदार है
हम समझ सकते हैं कि हमें बनाया गया है
और कोई है जो इस निर्माण को
निरंतर चला रहा है और रहेगा
शृस्टी के शुरुआत से अंतहीन के अंत तक
इक गूँज है
जो ये प्रत्यक्ष है कि हम मृत्युहीन नहीं है
और जो मृत्युहीन है वो शृस्टी के शुरुआत से
अंतहीन के अंत तक
इक गूँज है

राहुल सेंगर
© All Rights Reserved