मै भारत का मज़दूर हूँ
मैं भारत का मज़दूर हूँ ,
कुछ दिनों से ज़रा मजबूर हूँ ,
मैं भारत का मज़दूर हूँ ,
अपने कठोर कर-कमल से
निर्माण भारत का करता हूँ
अपने पसीने से मैं
इसकी इमारतें सींचता हूँ ।
मैं भारत का मज़दूर हूँ,
बस कुछ दिनों से ज़रा मजबूर हूँ ,
मैं भारत का मज़दूर हूँ,
भूख, प्यास से लड़ रहा मैं
राजनीत पर न्योछावर हो रहा हूँ
फिर भी भारत के लिये अड़ा हूँ मैं
अपना नयन-जल ही पीता जा रहा हूँ ।
मैं भारत का मज़दूर हूँ ,
बस कुछ दिनों से ज़रा मजबूर हूँ ,
मैं भारत का मज़दूर हूँ ,
कुछ पैसे जेबों मे छिपाये
निकल पड़ा मीलों के सफर पर
अपने सम्मान को कंधो पर उठाये
निकल पड़ा ढूंडने मैं, अपना घर ।
मैं भारत का मज़दूर हूँ ,
हाँ, कुछ दिनों से ज़रा मजबूर हूँ ।
कुछ दिनों से ज़रा मजबूर हूँ ,
मैं भारत का मज़दूर हूँ ,
अपने कठोर कर-कमल से
निर्माण भारत का करता हूँ
अपने पसीने से मैं
इसकी इमारतें सींचता हूँ ।
मैं भारत का मज़दूर हूँ,
बस कुछ दिनों से ज़रा मजबूर हूँ ,
मैं भारत का मज़दूर हूँ,
भूख, प्यास से लड़ रहा मैं
राजनीत पर न्योछावर हो रहा हूँ
फिर भी भारत के लिये अड़ा हूँ मैं
अपना नयन-जल ही पीता जा रहा हूँ ।
मैं भारत का मज़दूर हूँ ,
बस कुछ दिनों से ज़रा मजबूर हूँ ,
मैं भारत का मज़दूर हूँ ,
कुछ पैसे जेबों मे छिपाये
निकल पड़ा मीलों के सफर पर
अपने सम्मान को कंधो पर उठाये
निकल पड़ा ढूंडने मैं, अपना घर ।
मैं भारत का मज़दूर हूँ ,
हाँ, कुछ दिनों से ज़रा मजबूर हूँ ।