...

7 views

मेरे वजूद की कहानी
किसको सुनाऊं अपने ही हाथों अपने वजूद को मिटाने की कहानी,
कैसे खुशियों को बेचकर मैंने गम खरीदकर बर्बाद की अपनी जवानी,
गर्दिश में सितारे इस क़दर हुए की रगो से खून सूख गया आंखों से पानी,
शायद मेरे कर्मों के फल के रूप में मुझे ऐसे मुंह की पड़ी खानी,
जो सज़ा मैंने खुद को देकर झेली ऐसी ना हो मेरे दुश्मन की जिंदगानी,
यह मेरे दर्द की दास्तान सदियों नहीं बस दस बीस साल है पूरानी।
© DEV-HINDUSTANI