...

8 views

वो ज़ायका जिसका जवाब नहीं
आटा गूंथना सीख कर टेढी मेड़ी रोटी बनाना सीख लिया है
बाहर का खाना कब तक खाते सब्जी में छौंक लगाना भी सीख लिया है
कभी रोटी जलाई कभी कच्ची ही खाई
कभी सब्जी नमक का पता ही नही चला
कभी मिर्ची से मुंह में आग लगाई
आनाकानी किए बगैर चुपचाप खाना खाना भी सीख लिया है
कुछ भी खा लो दिन भर रात में याद बहुत आती है
मां तेरे हाथ से बना खाना खाए बगैर दिन अधूरा लगता है...

© Rishali