...

6 views

जै भोले जय भोलेनाथ -शिवरात्री स्पेशल
जै भोले जय भोलेनाथ
देना सदा तुम मेरा साथ...
चाहे हो कितनी पथरीली डगर
हो चाहे बिच्छे कांटे पथ पर
हो लहू-लुहान उसके पग
पर वो थके से भी न थकेगा
जब तक न पा लेगा मंज़िल
राज अब रोके से भी नही रुकेगा....

चलना है चलते जाना है
न मुड़ना है न थकना है
दो पल बिठकु मैं चाहे पर
फिर से आगे बढ़ना है
जो दिया था वादा तुमको
वो हर हाल मैं पूरा करना है....

बस करना यकीन मुझ पर भोले नाथ
हूँ एंजेल नहीं मैं गुरुर तेरा
पास तेरे कोई रुके न रुके
मैं सदा रहूँगा तेरे साथ
ना होगा मन कभी पथ मैं विचलित
रखूँगा मान सभी रिश्तों का....

निभाऊँगा सारे फर्ज़ मैं अपने
हर पल देना तू साथ मेरा
तुमसे मेरा सब कुछ है
तेरी परछाई मैं भोलेनाथ
तुमसे ही मेरी जिंदगी है
तुमसे सारी खुशियाँ नाथ...

सर्वस्व मेरा है तुमसे ही
हूं तुम बिन अधूरा भी
हर थकान छु मंतर होती
जब तेरे गोद मै सर में रख लेता
मुस्कान तेरे होंठों की
है असली कमाई मेरी भोलेनाथ....

है नही जताया तुमको कभी
की कितना प्यार करूँ मैं तुम्हें
नही बताया तुमको अबतक है
कि तुम कितने प्रिय ही मुझे भोलेनाथ
है जब जब धड़के दिल मेरा
तुम्हें याद मैं वो पल करता नाथ....

जै भोले जय भोलेनाथ
देना सदा तुम मेरा साथ...

#poetry
#shivratri
#mahashivratri
#spirituality
#spreadlove
#twinflames
#devinefeminine
© shivshakti-thoughts