जै भोले जय भोलेनाथ -शिवरात्री स्पेशल
जै भोले जय भोलेनाथ
देना सदा तुम मेरा साथ...
चाहे हो कितनी पथरीली डगर
हो चाहे बिच्छे कांटे पथ पर
हो लहू-लुहान उसके पग
पर वो थके से भी न थकेगा
जब तक न पा लेगा मंज़िल
राज अब रोके से भी नही रुकेगा....
चलना है चलते जाना है
न मुड़ना है न थकना है
दो पल बिठकु मैं चाहे पर
फिर से आगे बढ़ना है
जो दिया था वादा तुमको
वो हर हाल मैं पूरा करना है....
बस करना यकीन मुझ पर भोले नाथ
हूँ एंजेल नहीं मैं गुरुर तेरा
पास तेरे कोई रुके न रुके
मैं सदा...
देना सदा तुम मेरा साथ...
चाहे हो कितनी पथरीली डगर
हो चाहे बिच्छे कांटे पथ पर
हो लहू-लुहान उसके पग
पर वो थके से भी न थकेगा
जब तक न पा लेगा मंज़िल
राज अब रोके से भी नही रुकेगा....
चलना है चलते जाना है
न मुड़ना है न थकना है
दो पल बिठकु मैं चाहे पर
फिर से आगे बढ़ना है
जो दिया था वादा तुमको
वो हर हाल मैं पूरा करना है....
बस करना यकीन मुझ पर भोले नाथ
हूँ एंजेल नहीं मैं गुरुर तेरा
पास तेरे कोई रुके न रुके
मैं सदा...