...

3 views

जब कभी हमसे मिलो
जब कभी हमसे मिलो
तो उन बेवक्त बातों के लिए,
थोड़ा वक्त लेकर आना,
महंगे तोहफ़े नहीं पसन्द मुझे,
बस थोड़ी पुरानी यादें और,
ढेर सारा वक्त लेकर आना........

घुमाएंगे तुम्हें गंगा किनारे बसा अपना शहर भी, बैठेंगे साथ एक शाम घाट पर,
ढलते सूरज को निहारने,
कुछ कहानियां मैं लेकर आऊंगा,
कुछ किस्से आप लेकर आना.........
मेरी उन बेवक्त बातों के लिए थोड़ा वक्त लेकर आना...
© 𝚂𝚑𝚒𝚋𝚋𝚞𝚞↯