...

1 views

सब तुमसे ही है मां
पापा की डांट से हमें बचाना,
फिर बात ना मानने पर पापा से डांट पड़वाना।
अपनी दिन भर की बातें शाम को तुझसे करना ,
ढ़ेर सारी शिकायतें करना,परेशानियां बताना,
और खुद शांति से सो जाना ।
सब तुमसे ही है मां ।।

मेरा घर से हॉस्टल निकलते समय तेरा उदास होना ,
फिर भी मेरी पसंद का खाना बनाकर देना।
मेरी हर जरूरत का सामान ध्यान से रखना,
और चुपके से और अधिक पैसे देना।
दरवाजे से देर तक टकटकी लगाकर मुझे देखना ,
सब तुमसे ही है मां।।

तुम्हारी हर प्रार्थना में मेरा नाम होना ।
तुम्हारा मेरे सुख में सुखी और मेरे दुःख में दुखी होना ,
तुम्हारा सारा संसार मेरे इर्द गिर्द घूमना ।
और क्या मैं लिखूं मां?
जब स्वयं भगवान का तुम्हे शीश नवांना ।
और कहना सब तुमसे ही है मां ।।

© All Rights Reserved