...

5 views

दुनिया
यह दुनिया
किसी के लिए मतलबी या
तो अजनबी
किसी के लिए सच्ची या
तो झूठी
और
किसी के लिए अच्छी या
तो बूरी
फिर भी हम भी
इस दुनिया में से एक है
दुनिया में तो
कोई अपने लिए
जी रहा या दुसरों के वास्ते
कोई समाज के लिए
या तो
सब कुछ त्यागकर
आत्मसाक्षात्कार के लिए
सत्य समर्पित
फिर भी
हर एक को
आखरी सांस तक
जीना है
इस दुनिया में से एक है
© आत्मेश्वर