इश्क़ ...❣️..
इश्क़,,,,,
इश्क़ में एक सवाल है क्या
अगर इश्क किया तो उसमें सुकून है क्या
तुम रोकना चाहो कुछ पल के लिए
वो ना रुका तो वो इश्क है क्या
बिना उम्र की सीख तो मिलती रहती है
गर उम्र का लिहाज इश्क करे वो इश्क है क्या
उसकी यादों में तुम बेचैन होते हो
वो तुम्हे याद भी ना करे वो इश्क है क्या
तुम उसके लिए दिल को पत्थर बनाते हो
और वो कही और दिल लगाए वो इश्क है क्या
तुम वफ़ा निभाओ उसके साथ वफादारी हो
वो बेवफा भी निकला तो वो इश्क है क्या
तुम उस पर आंखे बंद करके भरोसा करते...
इश्क़ में एक सवाल है क्या
अगर इश्क किया तो उसमें सुकून है क्या
तुम रोकना चाहो कुछ पल के लिए
वो ना रुका तो वो इश्क है क्या
बिना उम्र की सीख तो मिलती रहती है
गर उम्र का लिहाज इश्क करे वो इश्क है क्या
उसकी यादों में तुम बेचैन होते हो
वो तुम्हे याद भी ना करे वो इश्क है क्या
तुम उसके लिए दिल को पत्थर बनाते हो
और वो कही और दिल लगाए वो इश्क है क्या
तुम वफ़ा निभाओ उसके साथ वफादारी हो
वो बेवफा भी निकला तो वो इश्क है क्या
तुम उस पर आंखे बंद करके भरोसा करते...