...

4 views

रहने दिया
#रहने-दिया
जो छूटा जहां उसको वही रहने दिया,
सोचा नहीं जो हुआ उसे होने दिया;
थम जाएं ऐसों से ख़ुद न मिलने दिया।

जो दर्द दे दिल को उसे पास न आने दिया,
जो सुकून दे दिल को उसे दूर न जाने दिया।

बहुत सँभाल के रखा हूँ तुझे ये ज़िन्दगी,
कभी ज़माने का हवा तुझे न लगने दिया।
...