...

8 views

आज़ादी
रक्त से लिखी गई अमर कथा, मातृभूमि की आन मान और सम्मान की
अमर कथा है, वीरो के स्वाभिमान की
कथा है लालाच व अत्याचार करने वालो की लोगो का सुख चैन त्याग छीनने वालो की
कथा है वीरो के बलिदान की, तप त्याग एवं तांडव की
ये गाथा है भारत माता की आन के लिए कितने सिर कट गए
उन चेहरों में सिका ना आने की, अपना सर्वस्व न्योछावर करने की
धन्य है वो देश जिसने ऐसे सपुतो को जन्म दिया जिसने अपने सिरो को हंस कर वार दिया
नमन है उन माताओ को जिसने ऐसे लाल दिये जिसने अपना सर्वश्य कुर्बान किया
गाथा है धर्म पर अधर्म की जीत की, सत्य पर असत्य की जीत की
हिंसा अहिंसा एवं संग्राम की
ये गाथा है हमारी आज़ादी की, वो वीरो के संग्राम की
सुरभि त्रिपाठी