...

2 views

सोच कौन रहा है
महान कवि के शब्द ( पवन कुमार सैनी )

यहाँ हर कोई भ्रम में जी रहा है
मालिक सोचता है की नौकर सोच रहा है मेरा कितना अच्छा मालिक है
नौकर सोचता है की मालिक सोच रहा है कि मेरा कितना अच्छा नौकर है
सुन्दर कपडे पहने एक सोच रहा है कि लोग सोच रहे है कि मैं कितना सुन्दर हूँ
कितने सुन्दर कपडे पहन रखे है
दूसरा भी यही सोच रहा है कि लोग सोच रहे है कि मैंने कितने सुन्दर कपडे पहने है कितना सुन्दर लग रहा हूँ
मगर सच तो ये है सभी सिर्फ अपने बारे में सोच रहे है
एक काम करते करते सोच रहा है कि लोग सोच रहे कि मैं कितना काम करता हूँ
दूसरा भी यही सोच रहा है कि लोग सोच है कि मै कितना काम करता हूँ
सभी भहम में जी रहे है

मगर मैं सोच रहा हूँ
ये भी वही सोच रहा है
और ये भी वही सोच रहा है
तो इनके बारे में सोच कौन रहा है
© pawan kumar saini