...

3 views

ज्ञान की चक्षु को खोलकर प्रकाशित करने वाले
ज्ञान की चक्षु को खोलकर प्रकाशित करने वाले
आदर्श सत्कार संस्कृति को शब्द शब्द पिलाने वाले
गुरुओं के चरण कमलों को बार-बार प्रणाम है
गुरु धरा मिट्टी गगन के लिए भगवान है भगवान है भगवान है

गुरु वेद है गुरु पुराण है नित घटने वाली घटना का लिखित प्रमाण है
गुरु साहित्य है गुरु कालखंड है गुरु विज्ञान है
गुरु सारे जगत का
बेस(अर्थात् आधार) समान है

गुरु से खिलते नेत्र
गुरु भौगोलिक परिदृश्य का साक्षात कार निर्माण है
गुरु ऊंची से ऊंची उड़ान भरने का साहस और लंबी से लंबी दूरी देखने का नेत्र समान है
गुरु है तो रज तन में बसने वाले कारक का होता निदान है
गुरु धरा का महान हस्ती विभूति भगवान है

मिट्टी सोना उगले पानी का होता कैसे निर्माण है
चंदा सूरज पृथ्वी से दूरी नापने का पैमान है
गुरु चलता फिरता
प्रायोगिक लैब समान है
गुरु बताते हैं कि कर्म धर्म ही साथ तुम्हारा जाने वाला बहुमूल्य खजाना हीरे समान है

ज्ञान की चक्षु को,,,,

संदीप कुमार अररिया बिहार
© Sandeep Kumar